shubman gill

Credit: X

एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकालबा खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान का 35 बरस पूराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

शुभमन गिल ने तोड़ा 35 साल पुराना रिकॉर्ड 

भारत और इंग्लैंड बीच जारी मुकाबले में भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रचते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने मैच के दूसरे दिन तक 200 रनों की नाबाद पारी खेलकर 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन के 179 रनों के स्कोर को तोड़कर यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। गिल के अलावा अभी तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड की सरजमी में दोहरा शतक नहीं जड़ा था।

 इतना ही नहीं गिल 23 साल इंग्लैंड में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। हालांकि राहुल द्रविड़ ने 2002 में ओवल में खेले गए मुकाबले में 217 रन बनाए थे। गिल अभी केवल उनसे पीछे हैं। इसके साथ ही गिल ने एजबेस्टन में किसी भी भारतीय द्वारा बनाए गए सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। यह रिकॉर्ड पहले विराट कोहली के नाम था उन्होंने 2018 में इंग्लैंड दौरे में इसी मैदान पर 149 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। 

मैच का हाल 

मैच की बात करें तो भारत ने खबर लिखें जाने तक 121.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 472 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। गिल जहां 200 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैदान पर मौजूद है। वहीं दूसरे छोर पर वॉशिंगटन सुंदर 21 रन बनाकर उनका बखूब साथ निभा रहे हैं। 

इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में किसी भारतीय कप्तान का सर्वोच्च स्कोर

200* - शुभमन गिल, बर्मिंघम, 2025

179 - मोहम्मद अज़हरुद्दीन, मैनचेस्टर, 1990

149 - विराट कोहली, बर्मिंघम, 2018

148 - मंसूर अली खान पटौदी, लीड्स, 1967

147 - शुभमन गिल, लीड्स, 2025