
Credit: X
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने 77 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। हालांकि यह मुकाबला क्रिकेट से ज्यादा मैदान पर नजर आए 7 फुट लंबे सांप की वजह से सुर्खियों में रहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मैच के दौरान मैदान पर नजर आया 7 फुट लंबा सांप
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान मैदान पर एक एसी घटना देखने को मिली। जिसने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बंटोरी। दरअसल मैच के दौरान मैदान के अंदर 7 फुल लंबा सांप नजर आया। जिसको देख दोनों टीमों के खिलाड़ी कुछ देर के लिए डर गए।
साथ ही थोड़ी देर के लिए मुकाबला रोका गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि ग्राउंड स्टाफ ने सावधानी दिखाते हुए सांप को मैदान से बाहर करने का काम किया। जिसके बाद मैच वापस शुरु किया गया। गौरतलब है कि ऐसी घटनाएं श्रीलंका में मैच के दौरान पहले भी देखी जा चुकी हैं।
मेजबान टीम ने जीता एकतरफा मैच
मैच की बात करें तो मेजबान श्रीलंका की पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत हुई। टीम ने महज 29 गेंदों पर 3 विकेट गंवा दिए। हालांकि उसके बाद कप्तान असलंका और मेंडिस ने बढ़िया साझेदारी करते हुए49.2 ओवरों में टीम को में 244 रनों तक पहुंचाने में मदद की। इस दौरान कप्तान असलंका ने 123 गेंदों का सामना करते हुए 106 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा कुशाल मेंडिस ने 45 रनों की अहम पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने एक समय 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए थे। हालांकि उसके बाद बल्लेबाजी कॉलेप्स के चलते पूरी मेहमान टीम महज 167 रनों पर ढेर हो गई।