
Courtesy: BCCI/X
भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने 12 मई को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले यह फैसला लेकर सभी को हैरान कर दिया है। इस बीच कोहली के रिटारमेंट को लेकर भारत-पाक तनाव को लेकर हुई तीनों सेनाओं की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इसका जिक्र किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
DGMO राजीव घई कोहली के रिटायरमेंट पर क्या बोल गए
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने 12 मई को भारत-पाक तनाव को लेकर जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली के संन्यास के बारे में जिक्र किया। उन्होंने कहा कि " मैंने देखा कि विराटो कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वह मेरे फेवरेट खिलाड़ियों में से एक हैं।
इस दौरान जनरल राजीव घई ने भारतीय सेना की पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को क्रिकेट की भाषा में समझाते हुेए कहा कि "1970 के दशक में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को नष्ट कर दिया और तब ऑस्ट्रेलिया की ओर से कहा गया कि राख से राख, धूल से धूल, अगर थॉमो तुम्हें नहीं पकड़ता, तो लिली तुम्हें पकड़ लेगा ''अगर आप परतें देखेंगे, तो आप समझ जाएंगे कि मैं क्या कहने की कोशिश कर रहा हूं। भले ही आप सभी परतों को पार कर लें, इस ग्रिड सिस्टम की परतों में से एक आपको मार देगी।''
गौरतलब है कि विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए है। इस दौरान कोहली के बल्ले से 31 अर्धशतक और 30 अशतकीय पारियां आई है। साथ ही कोहली 2014 से 2022 तक भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालते हुए भारत के सबसे सफलत्तम टेस्ट कप्तानों में से एक रहे हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने एक भी घरेलू सीरीज नहीं हारी थी।