
Picture Credit: BCCI/IPL
भारत-पाक तनाव के चलते बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए जारी आईपीएल 2025 के 9 मई से एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया था। जिसके चलते कई विदेश खिलाड़ी स्वदेश लौट गए थे। जिनके वापसी को लेकर अभी संशय बना हुआ है। इस बीच गुजरात टाइटंस के लिए बचे मुकाबलों के लिए खुशखबरी आई है। आईपीएल सस्पेंशन के चलते स्वदेश लौट चुके जोस बटलर और गेराल्ड कोएत्जी दोबारा गुजरात टाइटंस से जुड़ने वाले हैं।
गुजरात टाइटंस से जल्द जुडेंगे स्वदेश लौटे बटलर और कोएत्जी
भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के बाद दोनों देशों ने सीजफायर को लेकर आपसी समझौते किया है। जिसके बाद बीसीसीआई ने सरकार से बातचीत के बाद 17 मई से आईपीएल शुरु करने का फैसला करते हुए बाकी मुकाबलों के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। हालांकि दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए कई विदेशी खिलाड़ियों की वापसी पर संशय बना हुआ है। जिसको लेकर आईपीएल टीमों परेशान है। हालांकि इस बीच आईपीएल 2023 की उपविजेता गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी खबर आई है।
🚨 OVERSEAS PLAYERS 🚨 [Espn Cricinfo] - Doubts over Hazelwood - Noor Ahmad is available for CSK - Bartlett, Omarzai, Owen is available for PBKS - Russell, Narine, Powell set to be back for KKR - Cummins & Head likely to return for SRH - Buttler, Coetzee to join on Wednesday pic.twitter.com/nOeeaP35wC
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 13, 2025
एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि गुजरात टाइटंस के इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर और साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी बचे हुए लीग मुकाबलों के लिए 14 मई को भारत वापस लौटने वाले हैं। हालांकि 29 मई के बाद दोनों खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के चलते वापस स्वदेश लौट सकते हैं। गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस ने अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में से आठ में जीत के साथ 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है।
500 रन बना चुके हैं जोस बटलर
गुजरात टाइटंस के लिए जोस बटलर ने शानदार प्रदर्शन किया है। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए बटलर ने खेले गए 11 मुकाबलों में 71.42 की औसत से 500 रन बनाए हैं। इस दौरान दिल्ली के खिलाफ 97 रनों की नाबाद पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है।