bhuvi rohit watch

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार इस दिनों केवल आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में कई मौकों पर घातक गेंदबाजी करते हुए अपने दम पर भारत को मुकाबले जीताए हैं। इस बीच हाल ही में भुवनेश्वर कुमार एक पॉडकास्ट पर नजर आए हैं। जिसपर उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भुवनेश्वर कुमार का बड़ा बयान 

एक समय भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी रहे स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। भारतीय मेन्स टीम के चनयकर्ता अनुभवी और सीनियर तजे गेंदबाजों की जगह पिछले कुछ समय से युवा गेंदबाजों को लगातार मौके दे रहे हैं। जिसके चलते भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम में वापसी करने में नाकाम रहे हैं। 

हालांकि हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजर आए भुवनेश्वर कुमार ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा "रोहित शर्मा एक परिपक्व कप्तान हैं जो अपने खिलाड़ियों का इस्तेमाल करना जानते हैं। वह हर खिलाड़ी की ताकत समझते हैं और उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। वह मुझसे एक सामान्य दोस्त की तरह बात भी करते हैं।"

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

ऐसा रहा भुवनेश्वर कुमार का अब तक का करियर 

भुवनेश्वर कुमार के अब तक के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने महज 21 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। जिसमें उनके हिस्से 63 विकेट आए हैं। वहीं इसके अलावा उन्हें 121 वनडे मुकाबलों में 141 विकेट और 87 टी-20 मुकाबलों में 90 विकेट अपने नाम किए थे। भुवनेश्वर कुमार आखिरी बार नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नैपियर में खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत की जर्सी में नजर आए थे।