shoaib akhtar side by side with babar rizwan

पाकिस्तान को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से करारी हार का समाना करना पड़ा। इस हार के साथ पाकिस्तान को 34 साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मुंह की खानी पड़ी। इस हार पर फैंस से लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान पर निशाना साधा है। 

वनडे सीरीज हारने के बाद बाबर-रिजवान पर भड़के शोएब अख्तर 

त्रिनिनाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में पाकिस्तान टीम को 202 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम से मिले 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम महज 92 रनों पर सिमट गई। टीम के अनुभवी बल्लेबाजों में शुमार बाबर आजम 9 रन और कप्तान मोहम्मद रिजवान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। ऐसे में इस हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम को निशाना बनाते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया। 

अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि "हमारे पास पहले जो खिलाड़ी होते थे, वो बेहद एक्सप्रेसिव और विस्फोटक होने के साथ-साथ टैलेंटेड होते थे, और हम उसी अंदाज़ में खेलते थे। हम कभी किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहते थे, हर कोई अपना योगदान देता था। कोई बहाने नहीं ढूंढता था, कोई बचने के रास्ते नहीं तलाशता था। माहौल बदल गया है, और पिछले 10–15 सालों में खिलाड़ी अपने लिए खेलने लगे हैं। अब सब अपने एवरेज को बचाने में लगे हैं। इरादा तो ये होना चाहिए कि आप अपने देश के लिए मैच जिताएं। 

उन्होंने आगे कहा "हमें इरादा बदलना होगा, सोच बदलनी होगी और वो माहौल फिर से बनाना होगा। आपको मॉडर्न क्रिकेट के हिसाब से खेलना होगा। ये समझना इतना मुश्किल भी तो नहीं है। हल्का सा सीम हो जाता है तो मुसीबत पड़ जाती है। आप हर जगह रावलपिंडी की पिच लेकर तो घूम नहीं सकते।"