rohit x irfaan

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने पिछले कुछ सालों से कॉमेंट्री की दुनिया में बड़ा नाम बना चुके हैं। ऐसे में उनको आईपीएल 2025 के कमेंट्री पेनल से बाहर किए जाने पर फैंस को हैरानी हुई। उस दौरान कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि इरफान पठान को कुछ सीनियर भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना करने के चलते आईपीएल कॉमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया। जिसमें पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। इस बीच हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में इरफान पठान ने बड़ा खुलासा किया है। 

आईपीएल 2025 कमेंट्री पैनल से बाहर किए जाने पर पठान का बड़ा खुलासा 

इरफान पठान हाल ही में लल्लनटॉप के एक इंटरव्यू पर नजर आए। जिसमें उन्होंने आईपीएल कॉमेंट्री पैनल से हटाए जाने को लेकर बड़ा खुलासा किया। दरअसल इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किया गया कि उनको रोहित शर्मा की आलोचना के चलते आईपीएल कमेंट्री पेनल से बाहर किया गया है।

इसको लेकर इरफान पठान ने कहा कि "देखिए मेरा यह मानना है कि कॉमेंटेटर्स का काम है कि जो नजर आ रहा है, उससे आगे की कहानी बताएं, जो चल रहा है, क्यों चल रहा है, जो हो रहा है वो क्यों हो रहा है। जो हो सकता है वो क्यों और कैसे हो सकता है। कॉमेंटेटर का काम यही है। अगर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करे तो उसकी तारीफ करना। अगर ऐसा न कर सके तो उसकी आलोचना करना। कॉमेंटेटर की जिम्मेदारी खिलाड़ी के लिए नहीं फैंस के लिए है।" 

उन्होंने आगे कहा "रोहित शर्मा, व्हाइट बॉल के कमाल के खिलाड़ी हैं।हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उस साल उनका 6 का औसत था। तो हमने कहा कि ऐसा है कि अगर रोहित कप्तान न होते तो प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह नहीं बनती है।" गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था।