sanju samson smashed no look maximum vs alleppey ripples in kcl 2025 sportstiger

Picture Credit: X

एशिया कप से पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने केरला प्रीमियर लीग में अपने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए एक ओर धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली है। 31 अगस्त को कोच्चि ब्लू टाइगर्स और अल्लेप्पे रिप्पल्स के बीच खेले गए 22वें मुकाबले में संजू सैमसन ने 41 गेंदों में 83 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया है। उनकी इस विस्फोटक पारी के दौरान एक नो-लुक शॉट का क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

संजू के नो-लुक शॉट ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल 

संजू सैमसन आगामी एशिया कप से पहले अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म ने नजर आ रहे हैं। उन्होंने पिछले कुछ दिनों में केरला प्रीमियर लीग में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए कई तूफानी पारियां खेलकर एशिया कप में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की दावेदारी मजबूत की है। 

31 अगस्त को केरला प्रीमियर लीग का 22वां मुकाबला कोच्चि ब्लू टाइगर्स और अल्लेप्पे रिप्पल्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में संजू सैमसन ने 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अपने टीम को महज 41 गेंदों में 83 रनों की तूफानी पारी खेलकर शानदार शुरुआत दिलाई थी। उनकी इस पारी में 2 चौके और 9 छक्के आए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 202.44 का रहा। 

इस तूफानी पारी के दौरान संजू सैमसन ने एक ऐसा नो-लुक छक्का जड़ा जिसको देखकर गेंदबाज समेत सभी हैरान नजर आए। इस शानदार छक्के का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह संजू सैमसन का इस लीग में लगातार चौथा अर्धशतक है। 

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन मचाया धमाल, नेट्स में जड़े गगनचुंबी छक्के

एशिया कप में ओपनिंग के लिए ठोकी मजबूत दावेदारी 

इस शानदार फॉर्म के साथ संजू सैमसन ने 9 सितंबर से शुरु होने जा रहे एशिया कप में भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की मजबूत दावेदारी ठोकी है।