बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला बॉक्सिंग डे को मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। उस मुकाबले में भारतीय टीम को 184 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इस हार के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हेड कोच गौतम गंभीर का पद खतरे में आ सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई बदल सकता है हेड कोच
भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा का यह पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा है। ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो टेस्ट सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम का प्रदर्शन इस सीरीज में काफी निराशाजनक रहा। जिसके चलते भारतीय टीम अभी सीरीज में 1-2 से पीछे हैं। अब रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि अगर भारतीय टीम पांचवें टेस्ट मुकाबले के साथ-साथ अगले महिने शुरु होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती हैं तो बीसीसीआई हेड कोच बदल सकता है।
दरअसल बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने के शर्त पर कहा है कि " एक टेस्ट मैच और खेला जाना है। उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है। अगर फिर भी भारतीय टीम के प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो गौतम गंभीर की स्थिति भी सुरक्षित नहीं होगी।"
गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून 2024 में समाप्त हुआ था। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम का मुख्य कोच गौतम गंभीर का बनाया गया। उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने पहले श्रीलंका में 28 साल बाद कोई वनडे सीरीज गंवाई। वहीं इसके बाद टीम इंडिया को घर पर न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। यहीं नहीं लगातार दो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया इस सीरीज में भी 1-2 से पिछड़ गई हैं।