pat cummins accepts pay cut to help srh keep heinrich klaasen as top retention

Picture Credit: X

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होने वाला है। इस मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत बदलने वाली है। हालांकि मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल काउंसिल कमेठी ने सभी फ्रेंचाइजी टीमों से 30 अक्टूबर तक रिटेंशन लिस्ट मांगी थी।

ऐसें में आईपीएल 2025 की रनर-अप सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेंशन लिस्ट में कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। हालांकि उनकी रिटेंशन लिस्ट में हेनरिक क्लासेन 23 करोड़ रुपयों के साथ टॉप पर मौजूद है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की पैट कमिंस को हर गेंद के लिए आईपीएल 2025 में कितने रुपये मिलेंगे। 

हर गेंद से पैट कमिंस कमाएंगे इतने लाख 

आईपीएल 2025 में दस फेंचाइजी टीमें खेलती नजर आएगी। ऐसे में हर टीम को इस टूर्नामेंट में कम से कम 14 मुकाबले खेलने होंगे। ऐसे में एक गेंदबाज एक मैच में सर्वाधिक 4 ओवर फेंक सकता है। इस हिसाब से हम समीकरण लगाते हैं तो पैट कमिंस पूरे आईपीएल में कम से कम 14 मैच खेलेंगे। प्रत्येक मैच में कमिंस का चार ओवर फेंकते नजर आएंगे। ऐसे में पूरे टूर्नामेंट में कम से कम 56 ओवर फेंकते दिखेंगे। 

56 ओवरों में 336 गेंदों के लिए कमिंस को 18 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। ऐसे में हर गेंद के लिए कमिंस को तकरीबन 5 लाख 35 हजार 714 रुपये मिलेंगे। हालांकि अगर किसी मैच में सामने वाली टीम जल्दी आउट हो जाती है और मैच किसी कारण वशं रद्द हो जाता है तो यह समीकरण बदल सकता है। वहीं अगर हैदराबाद इस बार भी टॉप चार में जगह बनाने में कामयाब हो पाती है तो दो से तीन मुकाबले इनको ज्यादा खेलने पड़ सकते हैं। जिसके चलते इस समीकरण में बदलाव देखने को मिल सकता है। 

बता दें कि इससे पहले कमिंस को हैदराबाद ने मिनी ऑक्शन में 20.50 करोड़ रुपयों में खरीदा था। इस सीजन में कमिंस ने 16 मैचों में 61 ओवर कराते हुए 18 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में 5 लाख 60 हजार 109 रुपये मिले थे। 

हैदराबाद ने इन पांच खिलाड़ियों को किया रिटेन 

आईपीएल 2025 की उप-विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने आगामी मेगा ऑक्शन से पहले पांच शानदार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनकी टॉप रिटेंशन लिस्ट में हेनरिक क्लासेन 23 करोड़ रुपयों के साथ टॉप पर मौजूद है। इनके अलावा कप्तान पैट कमिंस 18 करोड़ में टीम में बनाए रखा है।

वहीं सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड को क्रमश: 14-14 करोड़ रुपयों में बनाए रखा है। वहीं नीतेश कुमार रेड्डी 6 करोड़ रुपयों के साथ लिस्ट में पांचवें और आखिरी खिलाड़ी है, जिसें हैदराबाद ने रिटेन किया है।