पाकिस्तान ने 22 साल बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर इतिहास रच दिया है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने पहला मुकाबला हारने के बाद अगले दो मुकाबले जीतकर यह ऐतिहासिक करनामा किया। पाकिस्तान की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रदर्शन पर चिंता जाहिर करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है।
ऑस्ट्रेलिया की हार पर क्या बोल गए माइकल वॉन
पाकिस्तान ने हाल ही में इंग्लैंड को अपने घर पर टेस्ट सीरीज हराकर बड़ा कारनामा किया था। उस जीत के बाद पाकिस्तान ने सभी को चौंकाते हुए मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर वनडे सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया। मेलबर्न में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में मिली करीबी शिकस्त के बाद पाकिस्तान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। और अगले दो लगातार वनडे मुकाबलों में क्रमश: 9 और 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया।
ऑस्ट्रेलिया की इस हार पर पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने चौंकाने वाला बयान देते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा " पाकिस्तान ने बिल्कुल शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन मुझे याद नहीं है कि मैंने ऐसी कोई श्रृंखला देखी हो जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इतनी तीव्रता का अभाव देखा हो। द्विपक्षीय सीरीज में गिरावट आ रही है, मुझे डर है।"
22 साल बाद पाकिस्तान ने रचा इतिहास
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने 2002 में वकार युनिस की कप्तान में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने पहली वनडे सीरीज जीती थी। उसके बाद पाकिस्तान को हर बार मुंह की खानी पड़ी। हालांकि हाल ही में कप्तान बने मोहम्मद रिजवान ने बेतहरीन कप्तानी करते हुए इतिहास रच दिया है। पर्थ में खेले गए इस आखिरी मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम को सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभाई।