
Picture Credit: X
पाकिस्तान वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने इंग्लिश स्पीकिंग के चलते सुर्खियों में रहते हैं। फैंस उनको खराब अंग्रेजी पर जमकर ट्रोल करते नजर आते हैं। इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग के आगाज से पहले मोहम्मद रिजवान ने इसपर खुलकर बात की। साथ ही अपनी ट्रोलिंग को लेकर आलोचकों को करारा जवाब दिया।
खराब इंग्लिश स्पीकिंग पर रिजवान का ट्रोलर्स को कड़ा जवाब
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी खराब इंग्लिश स्पीकिंग के चलते मीम्स का हिस्सा बन जाते हैं। फैंस सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिंग और खराब अग्रेंजी पर मीम्स बनाने ने नहीं चुकते। रिजवान के कई इंग्लिश स्पीकिंग की क्लिप्स सोशल मीडिया पर छाई रहती है। इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग के आगाज से पहले मोहम्मद रिजावन ने मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रोलिंग को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए आलोचनकों का मुंह बंद कर दिया है। मो
मोहम्मद रिजवान ने सोसल मीडिया पर ट्रोल किए जाने का जवाब देते हुए कहा कि "मुझे सोशल मीडिया ट्रोलिंग की परवाह नहीं है। मुझे एक बात पर गर्व है और वह यह है कि मैं जो कुछ भी कहता हूं, दिल से कहता हूं। मुझे अंग्रेजी नहीं आती है। मुझे बस यही अफ़सोस है कि मैंने पर्याप्त शिक्षा नहीं ली, लेकिन मुझे इस बात पर एक प्रतिशत भी शर्म नहीं है कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान होने के बावजूद अंग्रेजी नहीं बोल सकता हूं।"
यहाँ देखो: PSL 2025 Live Score
रिजवान ने आगे कहा कि "मुझसे अच्छी क्रिकेट की मांग की जा रही हैं इंग्लिश की नहीं। मुझे अफसोस है कि मैं अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर सका। जिसके चलते मैं इंग्लिश नहीं बोल सकता। अगर पाकिस्तान मुझसे इंग्लिश की मांग करता हैं तो मैं क्रिकेट छोड़कर प्रोफेसर बन जाऊंगा। लेकिन मेरे पास अभी इतना समय नहीं है।" गौरतलब है कि रिजवान की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तान्स का पहला मुकाबला कराची किंग्स से आज शाम साढे आठ बजे से होने वाला है।