they are difficult to play but not my favourite competitors travis head about indian team ahead of bgt 2025

भारत के खिलाफ हमेशा ही शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियन सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। दरअसल हेड का भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन देख फैंस मानते थे कि भारत हेड की पसंदीदा विरोधी टीमों में से एक होगी। लेकिन हेड ने इससे इनकार करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

पसंदीदा विरोधी टीम को लेकर क्या बोल गए ट्रेविस हेड 

 भारत के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ट्रेविस हेड ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है।  दरअसल ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारियां खेली थी। दोनों मुकाबलों में भारत और जीत के बीच महज ट्रेविस हेड खडे़ थे। ऐसे में भारत के खिलाफ ऐसे शानदार प्रदर्शन के बाद फैंस को लगता था कि भारत हेड की पसंदीदा विरोधी टीमों में से एक है।

हालांकि स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए हेड ने कहा कि " मुझे नहीं लगता कि वे मेरे पसंदीदा हैं। मुझे बस ऐसा लगता है कि हम उनके खिलाफ काफी खेलते हैं और पिछले कुछ सालों में मैं अच्छी फॉर्म में रहा हूं। तो हां, अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होना अहम होता है। सीरीज के लिए तैयार होना मुश्किल नहीं है। यह टीम बेहद प्रतिस्पर्धी है। हां, गेम के लिए उठना आसान है। इसलिए मैं नहीं कहूंगा कि वे मेरे पसंदीदा हैं। वे बेहद मुश्किल हैं लेकिन कुछ मैचों में अच्छा खेलना अहम रहा है। उम्मीद है कि इस बार मैं समर सीजन को सफल बनाने में योगदान दे सकूं।"

इंग्लैंड के खिलाफ हेड ने खेली थी विस्फोटक पारी 

फिलहाल ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलते नजर आ रहे हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में हेड ने महज 23 गेंदों पर 59 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि दूसरे मैच में जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज शाम को खेला जाएगा।