पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन विकेटकीपर ऋषभ पंत के विकेट गंवाने पर अपना आपा खोते हुए लाइव कमेंट्री में उन्हें खरी-खोटी सुना दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अपने आक्रमक अंदाज में क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाने वाले पंत ने भारतीय टीम के लिए नाजुक समय में स्कॉट बोलैंड के खिलाफ अपना फेवरेट रैंप शॉट खेलते हुए अपना विकेट खो दिया था।
उस समय रवींद्र जडेजा के साथ उनकी एक महत्वपूर्ण साझेदारी बन रही थी। ऐसे में उस शॉट के चलते डीप थर्डमैन में नाथन लियोन के हाथों कैच होने के बाद गावस्कर ने उन्हें जबरदस्त फटकार लगाई थी। इस बीच सुनील गावस्कर ने उस भावना को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
मैं जो हूं वह भारतीय क्रिकेट की वजह से हूं। - सुनील गावस्कर
मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में ऋषभ पंत के आउट होने के बाद उनको फटकार लगाते हुए कमेंट्र में गुस्सा जारी करते नजर आए थे। गावस्कर ने कमेंट्री में कहा था "स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड। आपके इस शॉट के लिए दो फील्डर पीछे हैं। आप एक बार शॉट से चूक गए। उसी शॉट के चक्कर में आप कहा पकड़े गए। ऐसे आप अपना विकेट फेंक रहे हैं। पंत के आउट होने के बाद गावस्कर ने निराशा में कहा, "भारत जिस स्थिति में था, उसमें नहीं, आपको स्थिति को भी समझना होगा।
उस वाकये के एक दिन बाद, सुनील गावस्कर ने आखिरकार खुलासा किया कि मेलबर्न में अपना विकेट फेंकने के लिए उन्होंने ऋषभ पंत के खिलाफ इतना गुस्सा क्यों आया था। महान भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए उनका जुनून था कि उन्होंने अपना आपा खो दिया। वह पंत से परेशान थे क्योंकि विकेटकीपर ने वही शॉट खेलने की कोशिश की जो वह पिछली गेंद पर चूक गए थे। पंत ने एबीसी स्पोर्ट्स कमेंट्री में कहा "मुझे आश्चर्य है कि क्या मुझे अब भारतीय क्रिकेट के बारे में इतना भावुक होना चाहिए, अब जब मैं, आप जानते हैं, मैं लगभग 35 साल से रिटायर हूं, लेकिन मैं वह हूं जो मैं भारतीय क्रिकेट की वजह से हूं। मैं अपने लुक की वजह से यहां नहीं बैठा हूं। इसलिए नहीं कि मैं ऊर्ध्वाधर रूप से चुनौतीपूर्ण या क्षैतिज रूप से धन्य हूं। मैं यहां सिर्फ इसलिए हूं क्योंकि मैं भारत के लिए खेला हूं। "
उन्होंने आगे कहा, "जब मैं ऋषभ पंत जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को उस शॉट को खेलते हुए देखता हूं तो मुझे उस पहले शॉट से कोई समस्या नहीं थी जो खेला गया और चूक गया। मेरे परेशान होने का कारण अगली गेंद उसी शॉट को खेलने से हैं। तब आपका इगो आपसे आगे आ जाता हैं।"