r ashwin breaks silence on probable csk departure watch video

Picture Credit: X/IPL

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्र अश्विन के चेन्नई सुपर किंग्स के अलग होने की खबरों में जमकर सुर्खियां बंटोरी थी। इस बीच स्टार स्पिनर ने इस मामले पर चुप्पु तोड़ दी है। अश्विनने आईपीएल ट्रेड अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा खुलासा किया है। 

CSK छोड़ने की अफवाहों पर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी 

आर अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 से पहले हुई मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ की मोटी कीमत में टीम में खरीदा था। हालांकि अश्विन का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। उन्हें डेब्यू के बाद पहली बार पूरे सीजन में महज नौ मुकाबले खेलने को मौका मिला। जिसमें 40.43 की औसत से और 9.13 की इकॉनमी रेट से केवल सात विकेट चटकाए हैं। साथ ही बल्ले से इस दौरान उन्होंने महज 33 रन बनाए थे। 

इस बीच अगले आईपीएल सीजन से पहले आर अश्विन ने अपने ट्रेड की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने अपने यूट्यूब शो में कहा, "मैंने आरआर के लिए तीन साल खेला। मेरे पहले साल के बाद, मुझे सीईओ का एक ईमेल मिला जिसमें लिखा था कि ये आपका प्रदर्शन है, ये हमारी अपेक्षाएं हैं और हम आपका अनुबंध नवीनीकृत कर रहे हैं। हर सीज़न के बाद, फ्रैंचाइज़ी की ज़िम्मेदारी होती है कि वो खिलाड़ी को बताए कि वो उसे रिटेन कर रहे हैं या रिलीज।"

ये भी पढ़े: IPL 2026 से पहले स्टार खिलाड़ी तोड़ने वाला है CSK से नाता, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

अश्विन ने आगे बोलते हुए कहा, "मेरे या संजू के बारे में खबरों के संबंध में, ज़ाहिर है कि एक खिलाड़ी को अपनी रुचि व्यक्त करने का अधिकार है चाहे वो रिटेन होना चाहे या नहीं। हर खिलाड़ी स्पष्टता चाहता है। मौजूदा स्थिति में, ये मेरे हाथ में नहीं है। मैंने बस स्पष्टता की मांग की है। हम जिस स्थिति में हैं, चारों ओर जो भी खबरें घूम रही हैं, उनमें से कुछ भी खिलाड़ियों की ओर से नहीं आ रही है। यहां तक कि संजू की खबर भी, ये अफवाह है या फ्रैंचाइज़ी की ओर से आ रही है। मुझे नहीं पता कि ये खबर कौन बना रहा है।"