
अभी आईपीएल 2025 में खेलने में व्यस्त भारतीय क्रिकेट टीम को जून में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरान करना है। जहां भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून को हेडिंग्ली में खेला जाएगा। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने माइकल क्लार्क से बात करते हुए उस सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
इंग्लैंड सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान
बीच आईपीएल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के साथ बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट में बात करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा ने आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस पर बात करते हुए कहा कि "हमें इनमें से कुछ खिलाड़ियों को 100 फीसदी फिट होने की आवश्यकता है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि वे आईपीएल में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करें। यह सबसे बड़ी चुनौतीपूर्ण होगा। मुझे पता है कि यह केवल चार ओवर की बात है लेकिन आप जानते हैं कि आपको हर दूसरे दिन खेलना होता है। साथ ही यह सबसे कठिन होता है जब आपको पूरे देश में सफर करते हुए मुकाबले खेलने होते हैं।"
इस बीच रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बात करते हुए कहा कि "मुझे उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ियों के साथ साथ बाकि खिलाड़ी भी बिना चोट के आईपीएल का सफर खत्म करेंगे। अगर हमारे गेंदबाज इंग्लैंड जाने के लिए पूरी तरह फिट रहते हैं तो हम वहां मेजबान टीम को शानदार ठक्कर देते नजर आएंगे।"
गौरतलब है कि अभी भारतीय टीम के कप्तान खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेली है। ऐसे में भारतीय टीम को उम्मीद रहेगी की रोहित शर्मा इंग्लैंड सीरीज से पहले अपनी फॉर्म में लौट आए।