
Picture Credit: BCCI/IPL
लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं। जहां राहुल ने कुछ मुकाबले अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को जीताए हैं। हालांकि 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स को अपने होम ग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में भी केएल राहुल ने 39 गेंदों में 41 रनों का योगदान देकर दिल्ली के टॉप स्कोरर बल्लेबाज रहे थे। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल की भारतीय टी-20 में जगह को लेकर सवाल किया गया। उस पर केविन पीटरसन ने केएल राहुल का भारतीय टी-20 मैच में वापसी पर समर्थन किया।
केएल राहुल के भारतीय टी-20ई टीम में कमबैक को लेकर क्या बोले केविस पीटरसन
दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर केविस पीटरसन का मानना है कि केएल राहुल अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए चौथें नंबर पर बल्लेबाजी करने और विकेटकीपिंग करने के लिए सबसे उपर्युक्त विकल्प हैं। उन्होंने RCB के खिलाफ हार के बाद इस बारे में पूछें गए सवाल का जवाब देते हुए कहा "मैं टी20 क्रिकेट में भारत के लिए केएल को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रखूंगा। मुझे लगता है कि आपके पास बहुत सारे ओपनिंग बल्लेबाज हैं।
लेकिन जिस तरह से केएल राहुल अब क्रिकेट खेल रहे हैं, वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने और भारत के लिए विकेटकीपिंग करने के लिए मेरी पहली पसंद होंगे।" बता दें कि भारतीय टी-20 टीम में पहले ही विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर कमबैक करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट काफी लंबी है।
जिसमें संजू सैमसन से लेकर ऋषभ पंत, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल जैसे कई खिलाड़ी शामिल है। गौरतलब है कि अगला टी-20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका संयुक्त रुप से मेजबानी करने वाले हैं।