Michael Vaughan claims Joe Root 'will overtake' Sachin Tendulkar's record

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में जारी सीरीज के चौथे टेस्ट मुकाबले में स्टार इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने अपने करियर का 38वां टेस्ट शतक जड़ते हुए पूर्व श्रीलंकन दिग्गज कुमार संगकारा को पछाड़ दिया है। इससे पहले रूट ने रिकी पोंटिंग को पछाड़कर टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है। रूट बस अब सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचने के बाद रूट का 11 साल पुराना ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। 

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने पर रूट ने दिया बड़ा बयान 

आज से तकरीबन 13 बरस पहले 2012 में भारत के खिलाफ नागपुर में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले जो रूट ने भारत के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में जारी टेस्ट मुकाबले में इतिहास रचते हुए टेस्ट फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है। इस लिस्ट में अब वह भारतीय दिग्गज क्रिकटर सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं। 

ऐसे में भारत के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलने के बाद ब्रोडकास्टर ने उनसे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर सवाल किया। उसका जवाब देते हुए रूट ने कहा "जब सचिन ने टेस्ट डेब्यू किया, उससे पहले मैं पैदा भी नहीं हुआ था। फिर भी मुझे उनके साथ एक ही मैदान पर खेलने का मौका मिला, जो मेरे लिए बेहद खास था। मैं उन्हें खेलता देखकर बड़ा हुआ हूं, उनसे बहुत कुछ सीखा है और  जब मैंने 2012 में डेब्यू किया तो उनसे करीब से खेलते हुए देखना बहुत यादगार अनुभव रहा था। मैं उस पल को अपने जीवन में कभी नहीं भूलूंगा।" 

ये भी पढ़े: बेन स्टोक्स की चोट पर आया बड़ा अपडेट, जानिए 5वें दिन गेंदबाजी करेंगे या नहीं?

सचिन को लेकर दिए गए इस बयान के बाद रूट का 2013 में किया गया एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रूट सचिन की जमकर तारीफ करते नजर अपने डेब्यू वाले मुकाबले में उनके खेलने को लेकर शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं। फैंस इस ट्वीट के जवाब में रूट से सचिन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ने का आग्रह करते दिख रहे हैं। 

ये भी पढ़े: जो रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड में रचा इतिहास, सर्वाधिक टेस्ट शतकों के मामले में की कुमार संगकारा की बराबरी

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन: