
Credit: ICC
एशिया कप के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड कर दिया है। आईसीसी का यह फैसला वर्चुअल बोर्ड मीटिंग के बाद लिया गया है। इस फैसले के बाद यूएसए क्रिकेट बोर्ड में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। हालांकि सस्पेंड होने के बावजूद यूएसए क्रिकेट टीम भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाला आागमी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में भाग लेगी।
यूएसए क्रिकेट बोर्ड के आईसीसी ने इस वजह से किया सस्पेंड
पिछले कई महीनों से आईसीसी ने यूएसएसी को अपने दायित्वों के बार-बार और निरंतर उल्लंघन का हवाला देते हुए सस्पेंड करने धमकी देता रहा है। हालांकि 23 सितंबर की देर रात आईसीसी ने तत्काल प्रभाव से फैसला लेते हुए आधिकारिक तौर पर यूएसएसी को सस्पेंड कर दिया है। आईसीसी ने यह फैसला यूएससीसी के कार्यात्मक प्रशासनिक ढाँचे को लागू करने में विफलता और अमेरिका तथा दुनिया भर में क्रिकेट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों को निलंबन के कारणों में शामिल किया गया है।
आईसीसी ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा "आईसीसी बोर्ड द्वारा अपनी बैठक में लिया गया निर्णय यूएसए क्रिकेट द्वारा आईसीसी संविधान के तहत एक आईसीसी सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का बार-बार और लगातार उल्लंघन करने पर आधारित है।"
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका! स्टार ऑलराउंडर ICC वनडे वर्ल्ड कप 2025 से हुई बाहर
बता ेदें की आईसीसी के पास यूएसए क्रिकेट बोर्ड से जुड़ी शिकायतें लगातार आ रही थी। साल 2024 में आईसीसी ने इन शिकायतों के लेकर यूएसएसी को पहली बार नोटिस भी भेजा था। वहीं इस साल वार्षिक कॉन्फ्रेंस सिंगापुर में हुई जिसमें अमेरिका क्रिकेट बोर्ड को व्यवस्थित ढांचा तैयार करने के लिए 3 महीने का समय दिया गया था लेकिन यूएसए क्रिकेट बोर्ड इसमें सुधार करने में नाकाम रहा। जिसका बावजूद आईसीसी उनके चेयरमैन वेणु पिसिके को इसके बारे में लगातार चेतावनी दे रही थी और कहा जा रहा था कि बोर्ड में पारदर्शी शासन लाया जाए।