harry brook tops icc test rankings shubman gill made a big leap sportstiger

भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद आईसीसी की ओर से नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है। इसमें कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पूर्व इंग्लिश कप्तान जो रूट को नंबर 1 के पायदान से हटाकर नंबर 1 ताज अपने नाम किया है। वहीं शुरुआती दो टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने भी लंबी छलांग लगाई है। 

हैरी ब्रूक बने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज 

आईसीसी की हालिया जारी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में स्टार इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 886 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर 1 का ताज अपने नाम किया है। बर्मिंघम टेस्ट में खेली गई शानदार शतकीय पारी का फायदा उनको जारी रैंकिग में मिला है। वहीं शुरुआती दोनों मुकाबलों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट का इसका खामियाजा भूगतना पड़ा है। उनको रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है। 

रूट 868रेटिंग पॉइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर फिसल गए हैं। वहीं पूर्व कीवी कप्तान केन विलियमसन 867 रेटिंग पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। 

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में 146.25 की औसत से 585 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल को इसका फायदा हालिया जारी टेस्ट रैंकिंग में देखने को मिला है। गिल 19 स्थानों के सुधार के साथ 807 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 858 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे और ऋषभ पंत 791 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आठवें स्थान पर मौजूद है। पंत को एक स्थान का नुकसान हुआ है। पहले वह सातवें पायदान पर काबिज थे।