suresh raina sportstiger

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में पाकिस्तान चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच खेला गया। खेले गए इस हाई स्कोरिंग खिताबी  मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 9 विकेटों से करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। ऐसे में पाकिस्तान की हार के बाद भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का बड़ा बयान सामने आया है। 

पाकिस्तान की हार के बाद क्या बोले सुरेश रैना

2 अगस्त को खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल मुकाबे में पाकिस्तान चैंपियंस को साउथ अफ्रीका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पाकिस्तान लगातार दो सीजन फाइनल में पहुंचने के बावजूद खिताब जीतने में नाकाम रही। हालांकि लीग के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम के बॉयकॉट करने के चलते पाकिस्तान टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है। इस बीच साउथ अफ्रीका के खिताब जीतने के बाद भारतीय दिग्गज सुरेश रैना ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मजेदार ट्वीट किया है। 

ट्वीट में साउथ अफ्रीका को बधाई देते हुए सुरेश रैना ने पाकिस्तान टीम की टांग खिंचते नजर आए। रैना ने लिखा " WCL फाइनल में एबी डी विलियर्स ने क्या शानदार पारी खेली, बिल्कुल धमाल मचा दिया। अगर हम भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलते, तो हम भी उन्हें हर देते, लेकिन हमने अपने देश को हर चीज़ से ऊपर रखा। ईजीमाईट्रिप और निशांत पिट्टी का पूरा सम्मान, जिन्होंने दृढ़ता से अपना पक्ष रखा और उनसे जुड़े किसी भी मैच का समर्थन नहीं किया। यही असली चरित्र है।"

ये भी पढ़े: एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी के दम पर साउथ अफ्रीका बना चैंपियन, पाकिस्तान को दी 9 विकेट से करारी मात

यहां देखिए ट्वीट: 

मैच की बात करें तो फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस ने 196 रनों का बड़ा लक्ष्य जीत के लिए रखा था। ऐसे में जवाब में जीत के लिए 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने केवल 18 रन बनाए और सईद अजमल की गेंद पर आउट हो गए।

हालाँकि, कप्तान एबी डिविलियर्स ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और 60 गेंदों में 120* रन बनाकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया। उनके साथ जेपी ड्यूमिनी 50 रन बनाकर नाबाद रहे। जिसके चलते साउथ अफ्रीका चैम्पियन ने पाकिस्तान चैम्पियन को नौ विकेट से हराकर पहली बार WCL ट्रॉफी जीती।