Sir Garfield Sobers

आज से करीब 59 बरस पहले आज ही के दिन यानी 5 अगस्त 1966 को क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक और पूर्व कैरेबियन स्टार गैरी सोबर्स ने एक ऐसा करनामा किया था। जिसको दोहराना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं होगा। आज ही के दिन खेले गए टेस्ट मैच में गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड के लंच और टी के बीच शतक जड़कर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई।

गैरी सोबर्स के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने जीती थी सीरीज

आज से 59 बरस पहले आज ही के दिन मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला खेला गया। उस मुकाबले में कैरेबियन कप्तान गैरी सोबर्स ने 174 रनों का योगादान देकर वेस्टइंडीज को 500 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाने में मदद की। इस मुकाबले में सोबर्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए लंच और टी के बीच सैकड़ा जड़कर सभी को हैरान कर दिया। सोबर्स के अलावा सेमुर नर्स ने भी 137 रनों का योगदान दिया।

बल्ले से बेहतरीन योगदान के बाद कप्तान गैरी सोबर्स ने गेंद से भी इंग्लिश टीम को जमकर परेशान किया और पांच विकेट चटकाकर इंग्लैंड को महज 240 रनों पर ऑलआउट करने में अहम योगदान दिया। सोबर्स की घातक गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड को फॉलोऑन खेलना पड़ा। दूसरी पारी में उन्होंने तीन और विकेट चटकाकर कैरेबियन टीम की जीत सुनिश्चित की।

गैरी सोबर्स ने इस सीरीज में बल्ले, गेंद और सिक्के से कैरेबियन टीम को सीरीज में जीतने में अहम योगदान दिया। गैरी सोबर्स ने इस सीरीज में 103.14 की औसत से 722 रन बनाए, 20 विकेट लिए और सभी पांच टॉस जीते थे। साथ ही गैरी सोबर्स के नाम एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड दर्ज हुआ। हालांकि बाद में उनका यह रिकॉर्ड टूट गया। लेकिन आज ही वह एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में मौजूद है।