
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय खिलाड़ियों के साथ किए गए एक वादे के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। माइकल क्लार्क के साथ किए गए एक पॉडकास्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
ललित मोदी ने किया भारतीय खिलाड़ियों से वादे को लेकर बड़ा खुलासा
आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट बियोंड23क्रिकेटपोड में नजर आए। जिसमें उन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम का एक मजेदार किस्सा फैंस के साथ शेयर किया। दरअसल उस समय ललित मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ वादा किया था कि जो कोई एक ओवर में छह छक्के लगाएगा या छह विकेट लेगा उस खिलाड़ी को एक पोर्श कार देने का वादा किया था।
उन्होंने कहा कि "कोई भी एक ओवर में छह छक्के लगाए या छह विकेट ले... तो मैं अपनी जेब से तुम्हें एक पोर्श कार दूँगा।" उसके कुछ ही दिनों बाद, भारत के विस्फोटक बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाकर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। मैच में अपनी शानदार पारी के तुरंत बाद युवराज सिंह उत्साह से भागकर मोदी की ओर आए और उनसे पोर्श कार माँगने लगे।
इसके बाद युवराज सिंह को न सिर्फ अपनी नई पोर्श कार की चाबियाँ मिलीं, बल्कि उन्होंने आईपीएल के फाउंडर को अपना प्रतिष्ठित बल्ला भी गिफ्ट में दिया। यह वही बल्ला था जिससे इस भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। मोदी ने कहा, "युवराज ने बाउंड्री पर मेरी ओर देखा...उन्होंने बल्ला उठाया और दौड़ते हुए मेरे पास आए, 'मुझे मेरी पोर्श चाहिए', मैंने कहा, मुझे बल्ला दे दो।" गौरतलब है कि 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया।