congress leader shama mohamed comes out in shami s defense amid roza row sportstiger

Credit: X

Shama Mohamed on Shami: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में मैदान पर एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं। शमी की इस वायरल तस्वीर पर लोग उनको रमजान के दौरान रोजे न रखने को लेकर कोसते नजर आ रहे हैं। एक बीच रोहित शर्मा को मोटापे के लिए भला-बुरा कहने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद भी मोहम्मद शमी के इस विवाद में कुद गई है। हालांकि शमा मोहम्मद इस मामले में मोहम्मद शमी का बचाव करते नजर आई। 

मोहम्मद शमी का बचाव करते नजर आई शमा मोहम्मद

हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 'मोटा' कहने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने मोहम्मद शमी के रोजे वाले विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। इस मामले में शमा मोहम्मद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन करती नजर आई। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए न्यूज एजेंसी एनआई से कहा कि  "इस्लाम में रमजान के दौरान एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात है।  जब हम यात्रा कर रहे होते हैं तो हमें उपवास करने की आवश्यकता नहीं होती है।

"मोहम्मद शमी सफर कर रहे हैं, और वह अपने घर पर नहीं हैं।  वह एक ऐसा खेल खेल रहा है जहाँ उसे बहुत प्यास लग सकती है। कोई भी इस बात पर जोर नहीं देता कि जब आप कोई खेल खेल रहे हों, तो आपको उपवास करना होगा। यह आपके कर्म हैं जो बहुत महत्वपूर्ण हैं।  इस्लाम एक बहुत ही वैज्ञानिक धर्म है।" 

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे। और भारत को लगातार तीसरी पारी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। अब भारत का 9 मार्च को फाइनल में मुकाबला न्यूजीलैंड से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है।