india s probable xi for 5th test vs australia

Picture Credit: X

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम मेलबर्न में मिली 184 रनों की करारी हार के चलते सीरीज में 1-2 से पिछ़ड गई है। ऐसे में टीम इंडिया सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत की मंशा से उतरते हुए सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक आखिरी टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा को भी आराम दिया जाएगा। उनकी जगह शुभमन गिल की टीम में वापसी होगी। इस आर्टिकल में हम सिडनी टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालेंगे। 

सिडनी टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

ओपनर बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल

kl rahul to open alongside yashasvi jaiswal in pink ball test

पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में टीम को शानदार शुरुआत दिलाने वाली जायसवाल और राहुल की जोड़ी सिडनी टेस्ट में एक बार साथ खेलती नजर आएगी। हालांकि मेलबर्न टेस्ट में रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की थी, जिसके चलते राहुल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पड़ा था। हालांकि सिडनी टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा के बाहर होने से जायसवाल और राहुल भारत की ओर से पारी की शुरुआत करते दिखेंगे।