गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद कृष्णा 

over reliance on jasprit bumrah

लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा को आराम दिए जाने के बाद सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। उनका प्रदर्शन जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक शानदार रहा है। बुमराह 30 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। हालांकि मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन इस सीरीज में अब तक औसत रहा है। मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में सिराज को तीन सफलताएं मिली है। वहीं आकाश दीप के पीठ दर्द के चलते चोटिल होने के बाद प्रसिद कृष्णा प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते हैं। कृष्णा ने अब तक इस सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं खेला है।