ऑलराउंडर: नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर
नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेलकर भारत को फॉलोऑन से बचाया था। साथ ही अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा था। उनका साथ दूसरे छोर पर मौजूद वॉशिंगटन सुंदर ने बखूबी निभाया था। हालांकि सुंदर को गेंदबाजी में उतनी सफलता नहीं मिली। रवींद्र जडेजा ने ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक जड़कर जड़कर भारत को मुश्किलों से निकालने में अहम योगदान दिया था।