will bangladesh face iccs penalty after poor over rate on day 1 of first test against india check here 1726817091590 original

मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। मेहमान बांग्लादेश को पहले टेस्ट में मेजबान टीम के खिलाफ 280 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ग्रीन पार्क में खेले जाने वाले इस मुकाबले पिच को देखते हुए बांग्लादेश टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है। यह पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रहने वाली है। बांग्लादेश टीम भी एक तेज गेंदबाज कम करके एक स्पिनर को टीम में शामिल कर सकती है। 

दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन 

टॉप ऑर्डर: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन

shadman islam zakir hasan

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में करारी शिकस्त का सामना करने वाली बांग्लादेश टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पहली पारी में रन बनाने में नाकाम रहे। हालांकि दूसरी पारी में जाकिर और शादमान ने जहां क्रमश: 33 और 35 रनों की पारियां खेली।