ऑलराउंडरःशाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज
बतौर गेंदबाज शाकिब अल हसन का मौजूदा भारत दौरा अब तक निराशाजनक रहा है। चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में शाकिब के हिस्से एक भी विकेट नहीं आया था। हालांकि दूसरी पारी में शाकिब ने कप्तान नजमुल का साथ देते हुए बल्ले से 25 रनों की पारी खेली।
वहीं बात करें महेदी हसन मिराज की तो पाकिस्तान दौरे पर बल्ले और गेंद से कमाल दिखाने वाले मिराज भारत में काफी औसत नजर आए। चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में मिराज के हिस्से दो सफलताएं आई। जिसमें एक विराट कोहली और दूसरा पंत का विकेट था। हालांकि पहले टेस्ट में मेहदी का बल्ला खामोश रहा।