मिडिल ऑर्डरः नजमुल हुसैन शंटो, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास
मोमिनुल हक का प्रदर्शन पाकिस्तान दौरे पर निराशाजनक रहा। उनका वहीं निराशाजनक प्रदर्शन भारत दौरे पर भी जारी है। दोनों पारियों में प्रभावित करने में नाकाम रहे। कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने 82 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीताने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। हालांकि शादमान इस्लाम का पाकिस्तान दौरे पर शानदार रहा था।
जहां शादमान ने 93 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को पहला टेस्ट मैच जीताने में अहम योगदान दिया था। हालांकि पाकिस्तान दौरे पर बांग्लादेश टीम के संकटमोचक रहे मुश्फिकुर रहीम और लिटन दास का बल्ला भारत के खिलाफ खामोश रहा है। पहले मैच की दोनों पारियों में दोनों बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे हैं।