भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। कानपुर में हुई भारी बारिश के चलते पहले दिन का खेल महज 35 ओवर के बाद खत्म कर दिया गया है। उस समय तक बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे।
भारी बारिश के चलते पहले दिन का खेल हुआ खत्म
मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। हालांकि कानपुर में भारी बारिश के चलते पहले दिन का खेल महज 35 ओवरों के बाद खत्म कर दिया गया।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए है। बांग्लादेश की ओर से जाकिर हसन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उनके अलावा शादमान इस्लाम और कप्तान नजमुल हसन शंटो ने क्रमश: 24 और 31 रनों की पारियां खेली।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक मोमिनुल हक 81 गेंदों पर 40 रन बनाकर और मुश्फिकुर रहीम 13 गेंदों पर 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। भारत की ओर से आकाश दीप ने 10 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए हैं। वहीं आर अश्विन के हिस्से में भी एक विकेट आया है।
दूसरे मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन -
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह।
दूसरे मैच के लिए बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन -
नजमुल हसन शंटो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेट), मेहदी हसन मिराज, तैज़ुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद।