19 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसका आगाज 6 फरवरी से होने वाला है। यह सीरीज आगामी मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों के नजरिए से काफी अहम रहने वाली है। ऐसे में दोनों टीमें सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर मेगा टूर्नामेंट में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ जाने एंट्री करने की मंशा से उतरेगी। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के वीसीएक क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस आर्टिकल में हम पहले मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डालेंगे।
यह भी पढ़ें : नागपुर पुलिस ने भारतीय टीम के सदस्य को होलट में जाने से रोका, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया हड़कंप
पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
सलामी बल्लेबाजः रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल (उपकप्तान)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारतीय पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। रोहित पिछले कुछ बरसों से वनडे फॉर्मेट में जबरदस्त फॉर्म में हैं। वह 2024 में भारत द्वारा खेले गए केवल तीन वनडे मैचों में भारत के टॉप स्कोरर भी थे। इसके अलावा, गिल ने वनडे फॉर्मेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों की नागपुर में पहले वनडे में रोहित के साथ ओपनिंग करने की संभावना है।