
India's probable playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टीमकल यानी 12 फरवरी को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने दोनों वनडे मुकाबलों में 4-4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में टीम इंडिया सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। ऐसे में आखिरी मुकाबले से पहेल टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अपनी फॉर्म हासिल कर ले। इस आर्टिकल में हम तीसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालेंगे।
तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
सलामी बल्लेबाज: रोहित शर्मा, शुभमन गिल
इस मुकाबले में भारतीय टीम कटक में उतरी भारतीय जोड़ी के साथ ही पारी की शुरुआत करना चाहेगी। कटक में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी कर भारत को सफल शुरुआत दी थी। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सैकडा जड़ा था। वहीं शुभमन गिल ने 60 रनों की पारी खेली थी।