गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
वरुण चक्रवर्ती ने टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद कटक में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला। इस मुकाबले में साल्ट का बड़ा विकेट लेकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई थी। नागपुर में वनडे डेब्यू करने वाले राणा की जगह अहमदाबाद में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। वहीं मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अहमदाबाद में खेले जाने वाले आखिरी वनडे में तय तलाशने की मंशा से उतरेंगे।