
Credit: X
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान टीम को 336 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज 1-1 बराबर कर ली है। इस मुकाबले में भारत के दांए हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट लेकर आलोचकों का मुंह बंद कर किया है। ऐसे में मैच खत्म होने के बाद आकाश दीप ने चेतेश्वर पुजारा के साथ पोस्ट मैच इंटरव्यू में भावुक हो गए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मैच के बाद बहन को लेकर भावुक हुए आकाश दीप
भारत को अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर एजबेस्टन में ऐतिहासिक मैच जीताने वाले आकाश दीप ने मैच के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू में चेतेश्वर पुजारा के साथ बात करते समय भावुक हो गए। आकाश दीप ने इंटरव्यू में रोते हुए बताया कि उन्हें दो महीने पहले ही पता चला कि उनकी बड़ी बहन को कैंसर है और वह इससे लड़ रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने 10 विकेट अपनी बहन को समर्पित करते हुए कहा कि वह हर समय उनके बारे में सोचते रहते हैं।
आकाश दीप ने इंटरव्यू में कहा कि "मैंने किसी को नहीं बताया है। मेरी बड़ी बहन कैंसर से पीड़ित है। दो महीने पहले इसका पता चला था। वह अभी ठीक है। उसकी हालत स्थिर है। वह मेरे प्रदर्शन से बहुत खुश होगी। पिछले दो महीनों में वह मानसिक रूप से बहुत कुछ झेल चुकी है। मैं अपना प्रदर्शन उसे समर्पित करता हूँ। मैं अपने प्रदर्शन से उसे खुशी देना चाहता था।"
इस दौरान जब आकाश दीप से उनकी बहन को देने वाले संदेश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा "बहन ये तुम्हारे लिए है। जब भी मैं गेंद को पकड़ता था। मैं बस तुम्हारे बारे में सोचता था क्योंकि तुम्हारा चेहरा हर समय उभरता रहता था। मैं बस तुम्हें खुशी देना चाहता था। हम सब तुम्हारे साथ हैं।" गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से शुरु होगा।