how can india qualify for world test championships 2025 final after loss in first test vs nz

Picture Credit: X

मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए बेंगलुरु टेस्ट में मेहमान टीम ने मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड की इस जीत में उनके गेंदबोंजों और रचिन रवींद्र का शानदार योगदान रहा। हालांकि भारत ने पहली पारी में 46 रनों पर ऑलआउट होने के बावजूद दूसरी पारी में 462 रन बोर्ड पर लगाकर बेहतरीन वापसी की। लेकिन कीवी टीम ने पांचवें दिन 107 रनों के लक्ष्य को दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर मेजबान टीम को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी।इस जीत के साथ  कीवी टीम ने 36 वर्षों के बाद भारत में पहली टेस्ट जीत दर्ज की।  इस आर्टिकल में हम भारत की हार के तीन मुख्य कारणों पर एक नजर डालेंगे। 

बेंगलुरु टेस्ट में भारत की हार की तीन मुख्य वजहें

1. पहली पारी में भारतीय पारी का लड़खड़ाना 

india 46 v new zealand 2024

भारत को मैच में पहले ही बड़ा झटका लगा था जब वे पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर आउट हो गए थे। भारतीय बल्लेबाजों के पास ओवरकास्ट कंडीशन में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था। हालांकि, भारत ने दूसरी पारी में मजबूत वापसी करते हुए 462 रन बोर्ड पर लगाए। लेकिन पहली पारी में 356 रनों से पिछडने के बाद ज्यादा बड़ी बढ़त हासिल नहीं कर सकी। जिसके चलते भारत ने न्यूजीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य जीत के लिए दिया।