bcci to instruct icc to not put india in same group with pakistan in their future events sportstiger

Courtesy: BCCI/PCB

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी ने हमले में 26 निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस हमले के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए आगामी आईसीसी टूर्नामेंट्स के लिए दोनों देशों को अलग-अलग ग्रुप में रखने का निर्देश दिया है। एक रिपोर्ट ने इसको लेकर बड़ा दावा किया है। 

ICC इवेंट्स में एक ग्रुप में नहीं नजर आएंगे भारत-पाक

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने घूमने गए निहत्थे सैलानियों पर हमला किया। जिसमें 26 लोगों की मौत और कई लोगों के घालय होने की खबर है। इस घटना ने भारत को हिला कर रख दिया है। केंद्र सरकार ने इसके खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए कई बड़े फैसले किए हैं।

इस बीच एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि  भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए आईसीसी से एक अनुरोध किया है। जिसके मुताबिक आगामी आईसीसी टूर्नामेंट्स के ग्रुप-स्टेज मैचों में अब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होगा। BCCI ने आईसीसी को निर्देश दिया है कि भविष्य के आयोजनों में दोनों देशों को अलग ग्रुप रखा जाए। क्रिकेट ऐसे नहीं चल सकता जैसे कुछ हुआ ही न हो।

राजीव शुक्ला ने बाइलेटरल सीरीज को लेकर दिया था बड़ा बयान  

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने कहा कि " हम पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करते है। भारतीय सरकार कहेगी, बीसीसीआई वही करेगी। हम पाकिस्तान के खिलाफ कोई बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलेंगे। हम पीड़ितों के साथ हैं और इसकी निंदा करते हैं। हमारी सरकार जो भी कहेगी, हम करेंगे।"

इस मौके पर बीसीसीआई (BCCI) सचिव देवजीत साकिया ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि " पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की दुखद मौत से क्रिकेट समुदाय को गहरा सदमा लगा है और वह दुखी है। बीसीसीआई की ओर से इस जघन्य और कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करता हूं। उनके दर्द और दुख को शेयर करते हुए, हम त्रासदी की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।"