
9 सितंबर से यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कमान संभालने के लिए पूरी तरह तैयार है। पिछले महीने हुई सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे सूर्यकुमार यादव ने अपनी चोट को लेकर बड़ी अपडेट दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट
10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई के खिलाफ मैच के साथ भारतीय टीम अपने एशिया कप सफर का आगाज करने वाली है। इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी चोट लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बीसीसीआई के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में सूर्या ने बताया कि आईपीएल 2025 के आखिरी में उन्हें अपने चोट के बारे में पता चला था। हालांकि इसके बाद उन्होंने जल्द ही इस पर फैसला लेते हुए जर्मनी में इसका इलाज कराया और इसके बाद अपने रिहैब के सफर का बारे में खुलकर बात की।
यहां देखिए वायरल वीडियो:
सूर्या ने कहा कि "मैं अभी अच्छा महसूस कर रहा हूँ। पाँच-छह हफ़्ते हो गए हैं। पिछले छह हफ़्तों से अच्छी प्रक्रिया, अच्छी दिनचर्या और उम्मीद है कि मैं सचमुच अच्छा महसूस कर रहा हूँ।"
ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले BCCI और ड्रीम 11 का करार हुआ खत्म, देवजीत सैकिया ने किया कंफर्म
उन्होंने आगे कहा, "दरअसल, आईपीएल के अंत में ही इसका पता चला। मुझे ऐसा महसूस हुआ क्योंकि पिछले साल भी मुझे इसी तरह की चोट लगी थी और इसी से मुझे पता चला। इसलिए कुछ चेकलिस्ट तैयार थीं। मैंने उन चीजों को अजमाया और मुझे एहसास हुआ कि अब एक छोटा सा एमआरआई करना का समय आ गया है। जब मैंने इसे करवाया तो यह बिल्कुल स्पष्ट था मैंने आईपीएल के बाद जर्मनी में सर्जरी कराई। इसके बाद मैंने अच्छा महसूस किया है।"