भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश के चलते पहले मुकाबला देरी से शुरु हुआ। वहीं लंच के बाद वापस हुई भारी बारिश के चलते पहले दिन का खेल महज 35 ओवरों के बाद खत्म कर दिया गया है। मैच खत्म होने तक बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए है। हालांकि पहले दिन के अलावा दूसरे दिन भी भारी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।
कानपुर में कैसा रहेगा दूसरे दिन का मौसम
भारत और बांग्लादेश के बीच शुरु हुआ सीरीज का दूसरे मैच कानपुर में हुई भारी बारिश के चलते महज 35 ओवरों के बाद जल्दी खत्म कर दिया गया है। एक्यूवेदर के मुताबिक पहले दिन 93 फीसदी बारिश की संभावना जताई गई थी। वहीं दूसरे दिन का खेल भी बारिश से प्रभावित होने की उम्मीद है।
एक्यूवेदर के मुताबिक दूसरे दिन यानी 28 सितंबर को भी कानपुर में 80 फीसदी बारिश की संभावना है। वहीं तीसरे दिन 59 फीसदी बारिश की उम्मीद है। ऐसे में हो सकता है कि बारिश के चलते पहले दिन की तरह दूसरे और तीसरे दिन का खेल भी प्रभावित हो सकता है। जिसका असर मैच के रिजल्ट पर पड़ सकता है।
गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को 280 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। वहीं भारत की नजरे कानपुर टेस्ट जीतकर WTC पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने पर रहेगी।
पहले दिन के मैच का हाल
पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए है। बांग्लादेश की ओर से जाकिर हसन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उनके अलावा शादमान इस्लाम और कप्तान नजमुल हसन शंटो ने क्रमश: 24 और 31 रनों की पारियां खेली।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक मोमिनुल हक 81 गेंदों पर 40 रन बनाकर और मुश्फिकुर रहीम 13 गेंदों पर 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। भारत की ओर से आकाश दीप ने 10 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए हैं। वहीं आर अश्विन के हिस्से में भी एक विकेट आया है।