india w

मैनचेस्टर के ऑल्ड ट्रेफर्ट क्रिकेट ग्राउंड पर मेजबान इंग्लैंड और भारतीय महिला टीम के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी-20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने राधा यादव और श्री चरणी की कमाल की स्पिन जोड़ी के दम पर 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इसके साथ ही भारतीय महिला टीम इंग्लैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज हराने वाली पहली टीम बन चुकी है। 

भारतीय स्पिनरों के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने 

मैनचेस्टर में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को सिर्फ 126 रनों पर रोक दिया। इंग्लैंड टीम के टॉप छह बल्लेबाजों में से चार ने 15 रन का आंकड़ा पार किया, लेकिन कोई भी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सका। दूसरी ओर भारत की स्पिन तिकड़ी दीप्ति शर्मा , श्री चरणी और राधा यादव ने घातक गेंदबाजी कराते हुए छह इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।

वहीं अमनजोत कौर ने उनका अच्छा साथ दिया और 20 रन देकर 1 विकेट लिया। हालांकि सोफी एक्लेस्टोन और इस्सी वोंग के बीच 25 रनों की नाबाद साझेदारी की बदौलत ही इंग्लैंड किसी तरह 20 ओवरों में 126 रन तक पहुँच पाया। भारत की ओर से राधा यादव ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में केवल 15 रन दिए और दो विकेट लिए।

स्मृति और शेफाली ने भारत को फिर दिलाई शानदार शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने सात ओवरों में 56 रन जोड़े, जिसमें शेफाली वर्मा ने सिर्फ 19 गेंदों पर 31 रन बनाए। धीमी पिच पर इस मैच में स्मृति ने संयमित रवैया अपनाया और 31 गेंदों पर 32 रन बनाए, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने भारतीय टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। इस जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टी20 सीरीज हराने वाली पहली टीम का खिताब अपने नाम किया।