highest score for ind vs pak in men s t20i

Picture Credit: X/BCCI

भारतीय टीम ने 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में टी-20ई क्रिकेट में अपने चिर प्रतिद्वंदी के खिलाफ 171 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया को शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 100 रनों से अधिक की साझेदारी के दम पर धमाकेदार शुरुआत दिलाई। जिसके चलते भारत ने महज 18.5 ओवर में 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। इस आर्टिकल में हम पाकिस्तान के खिलाफ भारत के टी-20ई क्रिकेट में सबसे सफल रन चेज पर एक नजर डालेंगे। 

भारत की पाकिस्तान के खिलाफ T20I में टॉप 3 सफल रन चेज 

3. भारत 148-5 बनाम पाकिस्तान, दुबई 2022 

hardik pandya to undergo fitness assessment at nca suryakumar to extend his rehab by a week

हार्दिक पांड्या ने दुबई में 2022 टी20 एशिया कप के शुरुआती मुकाबलों में ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। पांड्या ने सिर्फ 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिससे भारत ने पाकिस्तान को सिर्फ 147 रन पर रोक दिया।

केएल राहुल, कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली और टी20 सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव सभी लक्ष्य का पीछा करने में विफल रहे, हालांकि हार्दिक ने रोमांचक बल्लेबाजी करते हुए अंतिम ओवर में चार चौकों और एक छक्के की मदद से सिर्फ 17 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई।

2. भारत 160-6 बनाम पाकिस्तान, एमसीजी 2022

virat kohli 82 in 2022 t20 wc

यह पिछले दशक में अब तक का सबसे यादगार मुकाबलों में से एक रहा है। ऑस्ट्रेलिया के MCG में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने 160 रनों का पीछा करते हुए शुरुआती झटकों के बावजूद कोहली और हार्दिक पांड्या की पारियों की मदद से जीत दर्ज की। 

विराट कोहली ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन टी-20 पारियों में से एक खेली और नाबाद 82 * रन बनाए और हार्दिक पांड्या (37 गेंदों में 40) के साथ मैच-डिफाइनिंग साझेदारी बनाकर भारत जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। 

1. भारत 174-4 बनाम पाकिस्तान, दुबई 2025

abhishek sharma 74 in 2025 asia cup

जारी एशिया कप में  21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में टी-20ई क्रिकेट में अपने चिर प्रतिद्वंदी के खिलाफ 171 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए शानदार जीत दर्ज की।

टीम इंडिया को शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 100 रनों से अधिक की साझेदारी के दम पर धमाकेदार शुरुआत दिलाई। जिसके चलते भारत ने महज 18.5 ओवर में 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।