india s performance in 2012 t20 world cup sportstiger

क्रिकेट से सबसे रोमांचक फॉर्मेट के मेगा टूर्नामेंट को शुरु होने में अब कुछ ही दिन बचे है। 1 जून से 29 जून के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 2007 की खिताब विजेता भारतीय टीम वापस इतिहास रचने के मंसूबे से उतरेगी। हालांकि  2007 की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम का प्रदर्शन 2012 टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा था। श्रीलंका की मेजाबानी में खेले गए उस मेगा टूर्नामेंट को वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया था।  

इस आर्टिकल में हम टी20 वर्ल्ड कप 2012 में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर एक नजर डालेंगे

टी20 वर्ल्ड कप 2012 के लिए भारतीय टीम

BCCI ने 2011 वर्ल्ड कप विनर कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में ही 15 सदस्यीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2012 में भेजी। उस टीम की उपकप्तानी गौतम गंभीर को सौंपी गई। 

यहां देखिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम:

गौतम गंभीर, विरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह सुरेश रैना, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, इरफान पठान, आर अश्विन, जहीर खान,  एल बालाजी, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, अशोक डिंडा, मनोज तिवारी। 

भारत का ग्रुप स्टेज में प्रदर्शन: 

श्रीलंका की मेजबानी में खेले गए इस मेगा टूर्नामेंट में भारत को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया। ग्रुप स्टेज में खेले गए दोनों मुकाबलों में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। पहले अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर 23 रनों से जीत दर्ज की। 

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम महज 80 रनों के स्कोर पर सिमट गई। 

ग्रुप 8 में भारत का प्रदर्शन :

ग्रुप 8 में भारत को ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ ग्रुप एफ में रखा गया। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में भारत ने क्रमश: 8 विकेट और 1 रन से जीत दर्ज की। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 9 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। 

हालांकि खराब नेट रन रेट के चलते भारत सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सका। ग्रुफ एफ में से ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

हालांकि फाइनल मुकाबला ग्रुप ई के सेमीफाइनलिस्ट मेजबान श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। जिसे वेस्टइंडीज ने अनपे नाम किया।