zimbabwe posts the highest team total in t20i history

Courtesy: Cricket Zimababwe

केन्या की राजधानी नैरोबी में इन दिनों मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के अफ्रीका सब रीजन के क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस क्वालिफायर मुकाबले में आज यानी 23 अक्टूबर को जिम्बाब्वे और गाम्बिया के बीच मुकाबला खेला गया था। खेले जा गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 344 रन बोर्ड पर लगाकर टी20 के इतिहास में सर्वाधिक स्कोर दर्ज करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

जिम्बाब्वे और गाम्बिया के बीच आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए  अफ्रीका सब रीजन के क्वालिफायर का एक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने कप्तान सिकंदर रजा की धमाकेदार पारी के दम पर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने निर्धारित ओवरों में 344 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाकर नेपाल के 314 रनों के सर्वाधिक टी20 स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

इस दौरान सिंकदर रजा ने 33 गेंदों पर शतकीय पारी खेलते हुए सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया। जो पहले पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और डेविड मिलर के नाम था। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने 35 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी। रजा 43 गेंदों पर 15 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 133 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने एक मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड 27 छक्कों के साथ अपने नाम दर्ज कर लिया है। जो पहले 26 छक्कों के साथ नेपाल के नाम दर्ज था। 

सबसे बड़ी जीत टी20 जीत 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाम्बिया 14.4 ओवरों में महज 54 रनों पर सिमट गई। उनकी ओर से आंद्रे जार्जू 12 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। वहीं जिम्बाब्वे की ओर से रिचर्ड नगारवा और ब्रैंडन मावुता ने 3-3 विकेट चटकाए। और मधेवेरे के हाथ दो सफलताएँ लगी। गेंदबाजों के इस शानदार प्रदर्शन के साथ जिम्बाब्वे ने 290 रनों से टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है।