भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया है। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारियों को दम पर 171 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड 16.4 ओवर में 103 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं जसप्रीत बुमराह के हाथ 2 सफलताएं लगी।
अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मेगा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बारबोडोस में 29 जून को भारतीय समयानुसार शाम 8 बेज से खेला जाएगा। इस आर्टिकल में हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डालेंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ओपनर- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भी बतौर सलामी बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्श बेहद निराशाजनक रहा है। कोहली 9 गेंदों में 9 रन बनाकर रीस टॉप्ली की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। हालांकि इससे पहले सुपर 8 के अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबलों में कोहली को शुरुआत मिलने के बावजूद वह उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे। हालांकि मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला लगातार बोल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेलकर भारत को मैच जीताने में अहम योगदान दिया।