गेंदबाज - कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अब तक टी20 वर्ल्ड कप में शानदार रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ 120 रनों के छोटे लक्ष्य का बचाव करने में कामयाब रही जसप्रीत बुमराह समेत अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। इसके बाद सुपर 8 के मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किए गए स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीमों को डराकर रखा। वहीं अर्शदीप सिंह भारत की ओर से इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए है।