न्यूजीलैंड के हाथों पुणे टेस्ट में मिली 113 रनों की करारी शिकस्त के साथ भारतीय क्रिकेट टीम 12 साल में अपनी पहली घरेलू टेस्ट सीरीज हारने के बाद 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए उतरेगी। ऐसा पहली बार हुआ है जब न्यूजीलैंड ने भारत में भारत को लगातार दो टेस्ट मैच हराकर सीरीज अपने नाम की हो।
बेंगलुरु और पुणे टेस्टों में एक के बाद एक एकतरफा हार के बाद, भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से भी बड़ा झटका लगा है। जिसके चलते रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में खेलने को लेकर बड़ा झटका लगा है। ऐसे में भारत बचे हुए मुकाबले में जीतकर अपनी संभावनाओं को बढ़ाने के मंसूबे से वानखेड़े टेस्ट में उतरेगी। इस निर्णायक टेस्ट मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।
तीसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
सलामी बल्लेबाजः यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान)
यशस्वी जायसवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज की सभी चार पारियों में कठिन परिस्थितियों में बेहतरीन शुरुआत की है, जिसमें पुणे में एक अर्धशतक भी शामिल है, लेकिन उनके रन भारत की जीत के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुए हैं। कप्तान रोहित शर्मा के नाम दो टेस्ट मैचों में कीवी के खिलाफ अर्धशतक है, लेकिन अन्य पारियों में रोहित शर्मा बुरी तरह फेल हुए।