मिडिल ऑर्डरः शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
पुणे टेस्ट में चोट से वापसी के बाद शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की लेकिन वो उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे। वहीं विराट कोहली ने बेंगलुरु में पहले टेस्ट में अर्धशतक बनाया, लेकिन दूसरे टेस्ट की पहली पारी में मिशेल सेंटनर की फुल टॉस के उनके आउट होने के बाद उनकी जमकर आलोचना हुई। वहीं पुणे टेस्ट में भी विराट अपने रूतबे के मुताबिक नहीं खेल सके।
वहीं मध्यक्रम में बचे सरफराज खान और ऋषभ पंत ने बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार साझेदारी कर न्यूजीलैंड के एक पारी जीतने के मंसूबे पर पानी फेर दिया था। लेकिन वे दूसरे टेस्ट में, वे अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके।