
आगामी एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भारतीय टीम को बढ़ी चेतावनी दी है। 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेले जाने वाले इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में पाकिस्तान का चिर प्रतिद्वंदी भारत के साथ मुकाबला 14 सितंबर को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है। इस बीच पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
एशिया कप से पहले हारिस रऊफ की भारत को चेतावनी
यूएई में खेले जाने वाले आगामी एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले से पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भारतीय टीम को बड़ी चेतावनी दी है। दरअसल एशिया कप से पहले अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेले जाने वाले त्रिकोणिय सीरीज की तैयारियों में जुटी पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज से एक फैन ने पूछा कि एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान दो बार मुकाबले खेलने वाली है। इसमें पाकिस्तान टीम के क्या चांस है।
इस दौरान हारिस रऊफ ने ओवर कॉन्फिडेंस दिखाते हुए कहा कि "दोनों अपने हैं इंशाअल्लाह।" हालांकि इस बयान से पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान के खराब रिकॉर्ड को नजरअंदाज कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ बरसों से किसी भी मल्टी नेशन टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत को हराने में कामयाबी हासिल नहीं की है। 2023 एशिया कप मुकाबले में भी भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया था। साथ ही फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले गरजा संजू सैमसन का बल्ला, 42 गेंदों में ठोक दिया तूफानी शतक
9 सितंबर से होगा एशिया कप का आगाज
बता दें कि एशिया कप 2025 में 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच आठ टीमें खिताब के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को ओमान और यूएई के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हॉनकॉन्ग शामिल है।