glenn maxwell gets one demerit point and fined for breaching ipl code of conduct

Courtesy: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादविन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। खेले गए उस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स महज 201 रन ही बना सकी। हालांकि इस जीत के बाद पंजाब किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल पर एक गलती के लिए BCCI ने लाखों का जुर्माना ठोक दिया है। 

ग्लेन मैक्सवेल पर BCCI ने लगाया भारी जुर्माना 

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में पंजाब के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन के चलते BCCI ने भारी जुर्माना ठोका है। पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर मंगलवार को यादविन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक भी जमा किया गया है।

ग्लेन मैक्सवेल ने अनुच्छेद 2.2 (मैच के दौरान फिक्स्चर और फिटिंग का दुरुपयोग) के तहत लेवल 1 के अपराध और मैच रेफरी द्वारा लगाए गए जुर्माने को स्वीकार किया। लेवल 1 के अपराध के लिए मैच रेफरी का फैसला ही अंतिम होता है। मैक्सवेल से पहले भी आईपीएल 2025 में अब तक कई खिलाड़ियों पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के चलते जुर्माना लग चुका है। जिसमें हार्दिक पांड्या, पंत, पाटीदार, दिग्वेश, ईशांत शर्मा और रियान पराग शामिल है।

गौरतलब है कि ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2025 में अब तक बल्ले और गेंद दोनों के साथ संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। चेन्नई के खिलाफ भी मैक्सवेल 1 रन बनाकर आर अश्विन के हाथों कॉटन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि गेंदबाजी में 2 ओवर के अपने स्पेल में 11 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था।