pbks captain shreyas iyer wants to maintain his form in away games in ipl 2025

Credit: IPL

आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच 30 अप्रैल को खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने घरेलू टीम को 4 विकेट से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपने छठी जीत दर्ज की। चेन्नई से मिले 191 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी के दम पर 2 गेंदें शेष रहते हासिल कर दिया। हालांकि इस जीत बावजूद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को मैच में स्लो ओवर रेट के चलते बीसीसीआई की ओर से भारी जुर्माना का सामना करना पड़ा। 

जीत के बावजूद अय्यर पर BCCI ने ठोका 12 लाख रुपये का जूर्माना 

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 4 ओवर से शानदार जीत दर्ज की थी। हालांकि इस मुकाबले में पंजाब की टीम अपने तय समय से ओवर कराने में 2 ओवरों से पीछे थी। जिसके चलते मैच के आखिर दो ओवर में पंजाब को अपना एक खिलाड़ी 30 गज के दायरे के अंदर रखना पड़ा था। यहीं नहीं मैच खत्म होने के बाद इसके लिए पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोक दिया है। 

आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि " पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच 49 के दौरान धीमी ओवर-रेट बनाए रखी। चूंकि यह आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।" 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में अय्यर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 72 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली थी। इस पारी के साथ अय्यर अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में 51.42 की औसत से 360 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं।